पुलिस पर्यवेक्षक ने किया भयग्रस्त एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
कानून एवं आधारभूत व्यवस्थायों का लिया जायजा
गंगापुर सिटी, 06 नवम्बर। पुलिस पर्यवेक्षक योगेश कुमार गुप्ता ने सोमवार को गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के भयग्रस्त मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर कानून एवं आधारभूत व्यवस्थायों का जायजा लिया |
पुलिस पर्यवेक्षक ने गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के भयग्रस्त मतदान केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अहमदपुर (अलीगंज) ब्लॉक बी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय थली, कल्याण जी धर्मशाला कमरा नं.1 एवं संवेदनशील मतदान केंद्र कल्याण जी धर्मशाला कमरा नं.2 का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने इन मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत व्यवस्थाओं की जांच की, जिसमें आधारभूत संरचनाएं, होम वोटिंग के लिए चयन किए गए मतदाताओं की सूची, वेबकास्टिंग, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं से शत् प्रतिशत मतदान कराने की व्यवस्था आदि का बीएलओ से ब्यौरा भी लिया।
जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य आम मतदाता के लिए जागरूक एवं भयमुक्त माहौल सुनिश्चित करना है ताकि वे निडर होकर स्वतंत्र रूप से अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकें जिससे जिले में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित मतदान कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई, सदर थानाधिकारी मदनलाल मीना, गंगापुर सिटी के थानाधिकारी शिवलहरी मीना, संबंधित बीएलओ सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस के जवान आदि मौजूद रहे।