पुलिस विशेषाधिकारी देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने पदभार ग्रहण किया; नए जिले को व्यवस्थित करना पहली प्राथमिकता


पुलिस विशेषाधिकारी देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने पदभार ग्रहण किया; नए जिले को व्यवस्थित करना पहली प्राथमिकता
बढ़ती हुई चोरी, भ्रष्टाचार और नशाखोरी पर अंकुश लगाया जायेगा : आई पी एस देवेन्द्र कुमार विश्नोई

गंगापुर सिटी। मदन मोहन भास्कर। राजस्थान सरकार द्वारा नवगठित जिला गंगापुर सिटी में नए पुलिस ओएसडी लगाये देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने पर पुलिसकर्मियों ने उनका स्वागत किया। नवनियुक्त विशेषाधिकारी पुलिस मीडिया से रूबरू हुए। आई पी एस विश्नोई ने कहा कि नए जिले को व्यवस्थित करना पहली प्राथमिकता रहेगी। जिले के गठनं परिसीमन एवं नए कार्यालयों की सामग्री एवं कार्यालयों का संचालन में गति मिलेगी। सबसे पहले जिले को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने पर विशेष अभियान चलाये जायेंगे । शहर में कानून व्यवस्था, महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा जाएगा। चोरी की बढ़ती घटनाओं और नशाखोरी के सवाल पर ओएसडी विश्नोई ने कहा कि उनके खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा अभियान चलाकर नियमित कार्रवाई जारी रहेगी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए शीघ्र अंकुश लगाया जाएगा। आम आदमी की समस्याओं का शीघ्रतिशीघ्र समाधान किया जायेगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, पुलिस उप अधीक्षक बाबूलाल विश्नोई, कोतवाली थानाधिकारी करण सिंह राठौर, उदई मोड़ थानाधिकारी भरत सिंह, सदर थानाधिकारी कैलाश मीना उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता बैठक का आयोजन

मदन मोहन भास्कर 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now