परचून सामान नही देने पर दुकानदार को कट्टा दिखाते हुए धमकाने का मामला
नदबई, 1 अक्टूबर।कस्बे के उपजिला चिकित्सालय के समीप परचून दुकानदार को उधार सामान नही देने पर अवैध कट्टा दिखाते हुए धमकाने के मामलें में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया। बाद में जांच पडताल दौरान आरोपी की निशानदेही पर देशी कट्टा बरामद होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को पुलिस रिमाण्ड़ पर भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार वीआईपी कॉलोनी निवासी दीपशिखर पुत्र हरेन्द्र सिंह को पुलिस ने कस्बा स्थित निवास से गिरफ्तार किया। बाद में पुलिस ने जांच पडताल कर आरोपी के घर से देशी कट्टा भी बरामद किया।
गौरतलब है कि, शनिवार तड़के करीब तीन बजे नदबई क्षेत्र के गांव कोल्हूपुरा निवासी आदित्य सिंह पुत्र प्रदीप सिंह, सरकारी चिकित्सालय के समीप अपनी चाय व परचून की दुकान पर सो रहा। इसी दौरान गिरफ्तार आरोपी ने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर दुकान खुलवाते हुए उधार में परचून सामान देने को कहा। दुकानदार को उधार सामान देने से मना करने पर आरोपी ने जेब से कट्टा निकालकर दुकानदार को दिखाते हुए धमकी देकर मौके से फरार हो गया। बाद में पीडित दुकानदार ने गिरफ्तार आरोपी युवक सहित तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।