पुलिस ने चोरी के डंपर को एक घंटे में ही किया बरामद

Support us By Sharing

पुलिस ने चोरी के डंपर को एक घंटे में ही किया बरामद

बौंली। सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाने एवं अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत,सीओ मीना मीणा के सुपरविजन में बौंली सर्किल इंस्पेक्टर हरलाल मीणा के नेतृत्व में दोराने सर्कलगस्त में चोरी कर ले जा रहे एक डंपर को मात्र 1 घंटे में ही संयोग से बरामद करने में सफलता हासिल की है। बौंली सर्किल इंस्पेक्टर हरलाल मीणा ने बताया कि 8 अक्टूबर रविवार को प्रात करीब 4:00 बजे मित्रपुरा एवं बौंली थाना पुलिस संयुक्त गस्त कर रही थी गश्ती दल द्वारा बौंली नगर में बैंक एटीएम चेक किया जा रहे थे उसी समय 8 लाइन हाईवे बौंली पर से बजरी लीजधारक के कर्मचारी ने सूचना दी की एक डंपर बौंली की तरफ से लालसोट की ओर तेज गति से निकल रहा है शायद उसमें बजरी भरी हो सकती है‌। सूचना पाकर बौंली सर्किल इंस्पेक्टर हरलाल मीणा ने मोबाइल गस्त अधिकारी सहायक उप निरीक्षक नंदराम एवं मित्रपुरा थाने को तत्काल 8 लाइन हाईवे पर नाकेबंदी के निर्देश दिए डंपर चोर चालक ने पुलिस गश्ती दल को तेज गति से पीछा करता देखकर डंपर को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर नीचे से भागने में सफल हो गया उसे आसपास तलाशा गया लेकिन वह नहीं मिला डंपर को चेक किया गया तो फाटक का लोक टूटा था एवं डंपर को डायरेक्ट स्टार्ट करने का सिस्टम लगा मिला डंपर में बजरी भी नहीं थी डंपर 12 चक्का था एवं नंबर आरजे 14 जीके 3387 होने पर राजकोप को सर्च कर वाहन मालिक से संपर्क किया गया वाहन मालिक घनश्याम गुर्जर ने बताया कि मेरा डंपर मेरे गांव करिरीया, निवाई मेरे घर पर खड़ा था जो घर के सामने से ही रात को चोरी हो गया पुलिस ने डंपर को जप्त कर चोर की तलाश शुरू कर दी। कार्रवाई पुलिस टीम में सर्किल इंस्पेक्टर हरलाल मीणा, सहायक उप निरीक्षक नंदराम, कांस्टेबल राजपाल, महेंद्रदास व रणवीर शामिल थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *