झगडे में बीच-बचाव कराने दौरान आरोपी ने किया चाकू से हमला
नदबई।नदबई क्षेत्र के गांव नाम में आपसी लेन-देने को लेकर दो युवक के बीच हो रही मारपीट में बीच-बचाव कर रहे युवक पर ही धारदार हथियार से हमला करने के मामलें में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को पुलिस रिमाण्ड़ पर भेज दिया। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गंगाराम उर्फ मोहनसिंह पुत्र बृजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि, २४ जनवरी की रात गिरफ्तार आरोपी गंगाराम उर्फ मोहनसिंह व रमेश के बीच मारपीट हो रही। विवाद देख, खैमसिंह पुत्र दौजीराम ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया। लेकिन, गिरफ्तार आरोपी ने बीच-बचाव कर रहे खैमसिंह को ही धारदार हथियार से हमला करते हुए घायल कर दिया। बाद में मौके से फरार हो गया। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने जांच पडताल कर आरोपी को गिरफ्तार किया।