ज्वैलर साहिल जैन हत्याकांड में तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली


ज्वैलर साहिल जैन हत्याकांड में तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली, सर्राफा व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

बयाना 30 अक्टूबर ज्वेलर साहिल जैन हत्याकांड को लेकर व्यापारियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं। उधर, सर्राफा कारोबारियों ने हत्यारों के नहीं पकड़े जाने तक सर्राफा बाजार पूरी तरह से बंद रखने का ऐलान किया है। घटना के विरोध में और मृतक ज्वेलर की आत्मा की शांति के लिए सोमवार शाम सर्राफा व्यापारियों ने कस्बे के बाजारों में होकर कैंडल मार्च निकाला। सर्राफा व्यापार संघ के अध्यक्ष मुकेश सोनी ने बताया कि शाम साढ़े 6 बजे कैंडल मार्च जवाहर चौक सर्राफा कटला से शुरू होकर महादेव गली, आजाद मंडी, पुरानी सब्जी मंडी, गुरुद्वारा रोड, नई सब्जी मंडी, शिवगंज मंडी रोड, सूपा मार्केट, सुभाष चौक, मीराना रोड, कचहरी रोड होते हुए गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंचकर संपन्न हुआ।

यहां व्यापारियों ने अपने साथी ज्वेलर्स को श्रद्धाजंलि देते हुए हत्या का खुलासा नहीं होने पर रोष भी जताया। इस दौरान उपाध्यक्ष संजय सर्राफ, किशन सोनी, ईशू सोनी, रवि सोनी, योगेश सर्राफ, विवेक सोनी, सुभाष सोनी आदि मौजूद रहे। उधर, कचहरी में बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कुंभज के नेतृत्व में वकीलों ने अधिवक्ता अक्षत जैन के बड़े भाई ज्वेलर साहिल जैन की हत्या पर रोष जता दो मिनट का सामूहिक मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी।
उधर, इस तरह की वारदातें करने वाली शूटर गैंग पुलिस के राडार पर आ गई है।
एएसपी ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि पुलिस टीमें लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन फिलहाल कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now