पुलिस ने मामलें में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरे आरोपी पर दस हजार का ईनाम घोषित
नदबई,20 मई।लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव पहरसर के जंगल में स्थित ट्यूबवैल पर संदिग्ध स्थिति में शव मिलने के मामलें में लखनपुर थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जबकि, मामलें में फरार एक अन्य आरोपी का सुराग नही लगने पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने फरार आरोपी पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया।
पुलिस के अनुसार गांव बीलोंट निवासी पप्पू उर्फ गूंगा हरनाम सैन को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने डहरामोड से हिरासत में लिया। बाद में जांच पडताल दौरान गिरफ्तार आरोपी व उसके साथी बीलोट निवासी रोहित द्वारा मारपीट कर अधेड़ की हत्या करने का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार किया। जबकि, आरोपी रोहित का सुराग नही लगने पर जिला एसपी ने फरार आरोपी पर दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया। गौरतलब है कि 10 मई की रात गिरफ्तार आरोपी पप्पू उर्फ गूंगा हरनाम सैन व आरोपी रोहित ने मृतक सरमन शर्मा के ट्यूबवैल पर एक साथ मिलकर शराब पी। शराब पीने दौरान किसी बात को लेकर रोहित व सरमन शर्मा के बीच विवाद हो गया। इसी के चलते गिरफ्तार आरोपी पप्पू उर्फ गूंगा हरनाम सैन व फरार आरोपी रोहित ने मारपीट करते हुए सरमन शर्मा की हत्या कर दी। बाद में शव को ट्यूबवैल के बहार पटककर आरोपी फरार हो गए। मामलें में पुलिस ने जांच पडताल कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जबकि, दूसरे आरोपी पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया।