बस में बैठे एक व्यक्ति के पैसे हुए पार,पुलिस ने यात्रियों की ली तलाशी


डीग 2 दिसंबर – सोमवार की दोपहर करीब 3:00 बजे डीग जिले के गांव माढ़ेरा निवासी एक व्यक्ति अजय पाल सिंह 50 वर्ष अपनी भतीजी की शादी में बस स्टैंड से रोडवेज बस में बैठा था। और मथुरा जा रहा था।तभी डीग के राजकीय चिकित्सालय के समीप पहुंचा और अपनी जैकेट पर हाथ रख तो उसकी जेब में रखे एक लाख रुपए नहीं थे।
इस दौरान पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस में बैठी सवारियों की तलाशी ली ।लेकिन पैसे किसी पर भी नहीं मिले।
पीड़ित अजय पाल का कहना है कि मैं अपनी भतीजी की शादी में मथुरा जा रहा था ।जहां बस स्टैंड से बस में बैठा था। तथा बस स्टैंड से बस में बैठकर डीग चिकित्सालय तक पहुंचा तो मेरी जेब में रखे 1लाख नहीं मिले ।
एएसआई गोविंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली कि बस में एक व्यक्ति के जैब से पैसे निकल गए हैं ।उक्त सूचना पर पहुंचे तो बस में बैठे यात्रियों की तलाशी ली गई। लेकिन पैसे कहीं भी नहीं मिले।
उक्त घटना को लेकर समाचार लिखे जाने तक डीग कोतवाली में पीड़ित की तरफ से कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now