थाना प्रभारी ने किया गौ माता के लिए चारा दान


थाना प्रभारी ने किया गौ माता के लिए चारा दान

लालसोट 6 फरवरी। उपखंड क्षेत्र लालसोट के भूतेश्वर गौसेवा समिति डिडवाना को लालसोट थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों ने मिलकर भूतेश्वर गौरक्षा कंमाडो फोर्स के कार्यों की सराहना करते हुए भूतेश्वर गौसेवा समिति डिडवाना मैं 22171 रूपये का चारा सग्रंहण अभियान के तहत गौमाताओं के चारे के लिए समर्पित किया गया।
पुलिसकर्मियों ने इस सहयोग के द्वारा एक अनुठी मिसाल पेश की। इस मोके पर भूतेश्वर गौरक्षा कंमाडो फोर्स डिडवाना के राकेश मेडीवाला, अक्षय जांगिड़, बृजमोहन सैनी पार्षद सहित सभी कार्यकर्ता मोजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  सिविल लाईंस विधायक ने विधानसभा में उठाये कई मुद्दे
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now