थाना प्रभारी ने किया गौ माता के लिए चारा दान
लालसोट 6 फरवरी। उपखंड क्षेत्र लालसोट के भूतेश्वर गौसेवा समिति डिडवाना को लालसोट थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों ने मिलकर भूतेश्वर गौरक्षा कंमाडो फोर्स के कार्यों की सराहना करते हुए भूतेश्वर गौसेवा समिति डिडवाना मैं 22171 रूपये का चारा सग्रंहण अभियान के तहत गौमाताओं के चारे के लिए समर्पित किया गया।
पुलिसकर्मियों ने इस सहयोग के द्वारा एक अनुठी मिसाल पेश की। इस मोके पर भूतेश्वर गौरक्षा कंमाडो फोर्स डिडवाना के राकेश मेडीवाला, अक्षय जांगिड़, बृजमोहन सैनी पार्षद सहित सभी कार्यकर्ता मोजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।