थाना खो पुलिस द्वारा आनलाईन ठगी के तीन आरोपीयों को दबोचा


डीग।अमरदीप सैन। थाना खो के थाना प्रभारी मुखबिर की सूचना मिलने पर तुरंत महेन्द्र शर्मा मय जाब्ताके रवाना हुए चौधरी वाले पहाड़ की तलहटी के पास पहुंचने पर तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे चारों तरफ से घेर देकर बड़ी मुश्किल से इन्हें पकड़ा पूछताछ करने पर चार एंड्राइड मोबाइल एक कीपैड मोबाइल एक एटीएम दो फर्जी सिम कार्डजप्त किया यह आरोपी ऑनलाइन ठगी तरह-तरह के प्रलोभन देकर व्हाट्सएप चैटफेसबुक चैट करके भोले वाले लोगों को ठगी करते हैं कभी सोने की ईट तो कभी सामान बताकर करते हैंतीनों युवक खो थाना क्षेत्र के हैं जाहिद पुत्र ईशव उम्र 30 साल गांव टोडा रामेश्वर पुत्र समय सिंह जाति जाटव उम्र 19 साल गांव टोडा रिजवान पुत्र सैकुल में उम्र 19 साल रुघ खो थाना खो होना बताया जाँचजारी है


यह भी पढ़ें :  बडोदिया में सिद्धचक्र महामंडल विधान में अष्टकुमारी देंगी विविध प्रस्तुतीया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now