गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पुलिस का किया स्वागत सत्कार


चौरु कस्बे में अलीगढ़ थाना प्रभारी की कार्यशैली एवं सुझबुझ एवं दोनों परिवारों में आई दरारें को आपस बैठाकर मामले का समझौता कराया

चौरु कस्बे अलीगढ़ थाना प्रभारी की कार्यशैली एवं सुझबुझ एवं संदेश आखिरकार रंग लाया गया । मामला ग्रामीणों के जब सामने आया कि कस्बे के एक पीड़ित परिवार छोटू लाल सैनी को अपनी लाड़ली रिंकू सैनी को थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी द्वारा काफी जद्दोजहद कर के समझाइश कर कानूनी दांवपेंच की जानकारी देकर दोनों परिवारों में आई दरारें को आपस बैठाकर मामले का समझौता कराया गया। थाना प्रभारी की कार्यशैली से प्रभावित होकर पीड़ित परिवार ने उनियारा वृताधिकारी सालेह मोहम्मद सहित सभी पुलिस कर्मियों का स्वागत सम्मान सत्कार किया गया।कंकाली माता मंदिर परिसर मे गुरु पूर्णिमा के अवसर पर यह कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान इस दौरान सत्यनारायण शर्मा, सत्यनारायण मीणा, नेमीचंद जांगिड़, दिनेश सेनी, लल्लू लाल सैनी,मदन धाकड़, कैलाश यादव सहित कई प्रतिष्ठित लोगों ने वृताधिकारी सालेह मोहम्मद, थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी, हैंड कांस्टेबल राजेन्द्र, नरोत्तम चौधरी,मैघराज मीणा, का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर वृताधिकारी सालेह मोहम्मद ने कहा कि पुलिस का कार्य आमजन की सेवा करना है।किसी भी तरह के अपराध की आमजन पुलिस तक जरूर पहुंचाए जिससे पुलिस समय रहते उचित कार्रवाई कर सके।इसी दौरान अलीगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी ने कहा कि आमजन और पुलिस एक सिक्के के दो पहलू हैं आमजन को भी पुलिस का बराबर सहयोग करना चाहिए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now