ताश के 52 पत्तों की तरह फेंटे गए पुलिसकर्मी तबादला एक्सप्रेस पर हुए सवार


ताश के 52 पत्तों की तरह फेंटे गए पुलिसकर्मी तबादला एक्सप्रेस पर हुए सवार

प्रयागराज। अंगद की तरह जिले में मनचाही पोस्टिंग पर डटे पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नरेट ने उठा कर गैर जनपद भेज दिया है। गुरूवार को तबादला एक्सप्रेस फिर से रफ्तार पकड़ ली और बड़ी संख्या में कांस्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल्स को तबादला किया गया है।नई तैनाती वाले जनपद में जाकर सभी को कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दे दिया गया है। संगम नगरी प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में गुरुवार को बड़ी संख्या में पुलिस वालों का गैर जनपद में तबादला कर दिया गया। जिले में 3 साल या उससे अधिक का समय पूरा करने वाले इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल्स का तबादला गैर जनपद में करते हुए कमीश्नर ने आदेश जारी किया है। पुलिस आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 16 निरीक्षक, 201 सब इंस्पेक्टर और 375 हेड कॉन्स्टेबल्स और कांस्टेबल की नई तैनाती जिले के बाहर की गयी है। उन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक ही जिले में 3 साल या उससे अधिक समय से डटे पुलिसकर्मियों का गैर जनपद तबादला करने के लिए शासन से सूची मांगी गयी थी। जिसमें संगम नगरी प्रयागराज में 3 साल से ज्यादा बिताने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 500 से अधिक हो चुकी थी। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर कार्यालय की ओर से भेजी गई पुलिसकर्मियों की सूची के आधार पर मुख्यालय से गैर जनपद में तबादला करने का आदेश पहले ही जारी हो चुका था। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के आदेश पर यह तबादले की सूची जारी की गई है। जिसमें 16 निरीक्षक और 201 उप निरीक्षक शामिल हैं, जिसमें नागरिक पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर भी हैं। 16 निरीक्षकों में 5 थाना प्रभारी भी शामिल हैं। इसके अलावा 375 सिपाहियों और 41 कांस्टेबल व 334 हेड कॉन्स्टेबल्स का तबादला किया गया है। यह सभी लंबे समय से प्रयागराज में जमें हुए थे, अब इन सभी को गैर जनपद में कार्यभार संभालना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now