सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाने वाले पुलिसकर्मी दौड़ रहे बिना हेलमेट जनता को दे रहे कानून का संदेश


प्रयागराज। सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाने वाले पुलिसकर्मी ही दिन भर बिना हेलमेट के गुजरते नजर आ रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में तो पुलिसकर्मी कभी-कभी देर रात बिना लाइट की बाइक भी चलाते मिल जाते हैं। दूसरों को यातायात के नियम का संदेश देने वाले यह पुलिसकर्मी स्वयं किसी भी नियम का पालन करते दिखाई नहीं देते हैं। लोगों का कहना है कि हेलमेट बीमा ड्राइविंग लाइसेंस नंबर प्लेट पर आम जन के चालान करने वाली पुलिस को अपने विभाग के लोग नियम तोड़ते क्यों नजर नहीं आते हैं। इनके ऊपर ना किसी प्रकार की कार्यवाही होती है और ना ही इनका चालान कटता है।इन पर कभी-कभी केवल दिखावे के लिए ही कार्यवाही होती है। वहीं अगर कोई आम आदमी इस प्रकार सड़क पर चलते दिख जाता है तो उसका चालान कर दिया जाता है। जब कि यही पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को सुरक्षित यात्रा की नसीहत देते नजर आती है। हेलमेट लगाने से लेकर सीट बेल्ट और यातायात नियमों की जानकारी और उसके पालन के लिए प्रेरित करती रहती है। वहीं खुद विभागीय पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक से फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं। दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट लगाना जहां अनिवार्य है वहीं पुलिस बगैर हेलमेट के क्षेत्र का भ्रमण करते देखी जा रही है। दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों को हेलमेट न रहने पर ऑनलाइन चालान कर रही है मगर इनका चलन नहीं कट रहा है। क्या बिना हेलमेट फर्राटे भर रहे ऐसे पुलिसकर्मियों पर उच्च अधिकारी मामले को संज्ञान में लेंगे या सिर्फ यह नियम आम लोगों के लिए ही है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now