सवाई माधोपुर 30 जून। चिकित्सा विभाग की ओर से सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 30 जून को आयोजित किया गया। इसके तहत जिले में शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि पहले दिन 30 जून को बूथों पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई। आगामी दो दिन वंचित रहने वाले बच्चों को घर घर जाकर बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश आर्य सवाई माधोपुर ने रेलवे स्टेशन पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरिया सवाई माधोपुर द्वारा लगाये गये राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के बूथ का शुभारंभ किया गया। जिसमें स्टेशन अधीक्षक लोकेंद्र कुमार मीणा, डॉ. संदीप शर्मा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, विनोद शर्मा पब्लिक हेल्थ मैनेजर, डमरू दयाल शर्मा, अरविंद कुमार गुप्ता मेल नर्स आदि उपस्थित रहे।
खिरनी सीएचसी के हेल्थ सुपरवाईजर दिनेश खण्डेलवाल ने बताया कि खिरनी नगर पालिका क्षेत्र में रविवार को सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर अनिल अग्रवाल के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की टीम ने दो उपस्वास्थ्य केंद्र, 20 बूथों, 4 सुपरवाईजर व मोबाईल टीमों द्वारा 1548 बच्चों को पालियो की खुराक पिलाई गई। सुपरवाईजर ने बताया कि पोलियो रविवार के दिन 70 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित कर लिया गया। शेष रहे बच्चों को सोमवार को घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.