बच्चों को पोलियो की खुराक
लालसोट 8 दिसम्बर। उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को राजकीय मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र लालसोट पर पवन कुमार जैन ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी लालसोट ने किया। जिसमें बच्चों को पोलियो की खुराक (दो बूंद ज़िंदगी की) पिलाई गई।
इस अवसर पर डॉ टीकम चंद कुमावत शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ आरती मीणा महिला रोग विशेषज्ञ, दुर्गेश अग्रवाल नर्सिंग इंचार्ज जनना अस्पताल लालसोट, मुकेश गुर्जर बीसीएमओ कार्यालय, अंकुर खान ब्लॉक हैल्थ मैनेजर लालसोट, समस्त स्टाफ महिला चिकित्सालय, नर्सिंग कॉलेज छात्र, एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।