पूर्वा हवाओं के साथ बदला मौसम का मिजाज हो रही झमाझम बारिश
प्रयागराज। पूर्वा हवाओं के चलने और बूंदाबांदी से रविवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। रविवार दोपहर तक हवा की रफ्तार बिल्कुल धीमी रही लेकिन दोपहर बाद रफ्तार ने तेजी पकड़ी और रिमझिम बूंदाबांदी शुरू हो गई। लेकिन देखते ही देखते मौसम ने इस कदर करवट बदला की पूरे दिन झमाझम बारिश होती रही। पानी की बूंदे नहीं टूटी और इसी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम बदलने से अन्य दिनों की तुलना में मौसम खुशनुमा रहा। रविवार को दोपहर बाद से ही तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है इस वजह से नगर क्षेत्र में कई जगहों पर सड़क पर पानी जमा हो गया है। पिछले कुछ दिनों से आसमान में बादल तो छाए रहते थे लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। मौसम का अजीब मिजाज है कई दिनों से सिर्फ बूंदाबांदी आसमान में हल्के बादल दिखे फिर धूप निकले उमस बढ़ जाए दिनभर बादलों और सूर्य के बीच लुका छुपी होती रही है। कई दिनों से धूप छांव के बाद रविवार को दोपहर बाद से बरसात शुरू हुई जो सारा दिन झमाझम बारिश हो रही है जिससे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि अगले दो-तीन दिनों तक बादलों का डेरा आसमान पर बना रहेगा। बताते चलें कि नगर पंचायत शंकरगढ़ में सैकड़ो कर्मचारी सफाई कर्मी नियुक्त हैं। वही देखा जाए तो नगर पंचायत के 12 वार्डों हेतु कूड़ा कचरा उठाने के लिए तीन दर्जन से ज्यादा गाड़ियों की संख्या है, लेकिन बे मौसम बरसात ने नगर पंचायत की पूरी पोल खोल कर रख दी है। तस्वीरें कभी झूठ नहीं बयां करती नालियां चोक हैं चारों तरफ कचरो का अंबार दिखाई पड़ रहा है। जिसकी वजह यह है कि सफाई कर्मी जिम्मेदारों की जी हुजूरी में मस्त रहते हैं। हर समय नगर पंचायत कार्यालय की गणेश परिक्रमा करते बखूबी देखे जा सकते हैं। जिम्मेदारों की रहमों करम पर प्रति महीना बैठे-बैठे सरकारी खजाने को लूट रहे हैं और नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था धड़ाम है। जब कि साफ सफाई सज्जा और विकास कार्यों के नाम पर करोड़ों का बजट आता है मगर सूत्रों की मानें तो सरकारी धन का आपस में बंदर बांट हो जाने की वजह से ही शायद आज तक नगर पंचायत शंकरगढ़ में विकास का जन्म नहीं हुआ। वहीं नगर वासियों का कहना है कि हल्की बारिश होने से जब यह हाल है तो आगे का कौन हवाल।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।