जेके सीमेंट फैक्ट्री के प्रदूषण से
श्वांस,दमा जैसी घातक बीमारियों से लोग हो रहे ग्रस्त
ग्रामीणों का आरोप फैक्ट्री प्रबंधन नहीं कर रहा नियमों का पालन
सीमेंट से लदी दिन-रात चलने वाली गाड़ियों से लखनपुर गांव में फैल रहा है प्रदूषण
पानी का छिड़काव नहीं करवाए जाने से उड़ती धूल से लोगों का हाल बेहाल
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र स्थित जेके सीमेंट फैक्ट्री से होने वाले प्रदूषण से आसपास की भूमि तो बंजर हो ही रही है साथ में लोगों की सेहत पर भी भारी असर पड़ रहा है। रोचक बात यह है कि शहर में हो रहे वाहनों से फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए शासन तो कठोर कदम उठा रहा है लेकिन सीमेंट फैक्ट्री के आसपास उड़ती धूल से होने वाली बीमारियों और वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने को लेकर कोई सजग नहीं है। फैक्ट्री से हर दिन कितना प्रदूषण हो रहा है और इसे रोकने के लिए कौन-कौन से इंतजाम किए गए हैं इसका कोई भी रिकॉर्ड नहीं है।जेके सीमेंट फैक्ट्री से ओवरलोड सीमेंट ट्रकों में लादकर ट्रेन में लोड करने के लिए लखनपुर गांव के बीचों-बीच रोड से तेज रफ्तार में फर्राटे भरती हैं। सीमेंट से लगी दिन-रात चलने वाली गाड़ियों से लखनपुर गांव में भारी मात्रा में प्रदूषण फैल रहा है। पानी का छिड़काव नहीं करवाए जाने से भारी मात्रा में उड़ने वाली धूल से लोगों का हाल बेहाल है।ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मना करने पर मुकदमा लिखाने की धमकियां दी जाती हैं। प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों ने कहा कि अगर यही रवैया रहा तो हम लोग पलायन करने को मजबूर होंगे। ओवरलोड गाड़ियों के कारण गांव की सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है कई प्रकार की बीमारियों से ग्रामीण ग्रसित हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि गांव की सड़क से गाड़ियां बंद नहीं हुई तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।