विद्यार्थियों ने दोष निवारण अवधि की सड़कों का किया मूल्यांकन
भरतपुर|पॉलिटेक्निक कॉलेज में राज्य सरकार से सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं रखरखाव में पारदर्शिता लाने तथा तकनीकी विद्यार्थियों को प्रायोगिक अनुभव से जोड़ने के उद्देश्य से सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान में संचालित सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा सोमवार को जिले में पहुंची। यह यात्रा प्रदेश के सभी 33 जिलों से होते हुए बुद्ध पूर्णिमा के दिन श्रीगंगानगर में संपन्न होगी। भरतपुर इस यात्रा का 20 वां पड़ाव रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (गुणवत्ता नियंत्रण) जसवंत लाल खत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ की। इस अवसर पर आपणी सड़क नामक पुस्तक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम राज्य सरकार से सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं रखरखाव में पारदर्शिता लाने तथा तकनीकी विद्यार्थियों को प्रायोगिक अनुभव से जोड़ने के उद्देश्य से सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान में संचालित सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा सोमवार को जिले में पहुंची। यह यात्रा प्रदेश के सभी 33 जिलों से होते हुए बुद्ध पूर्णिमा के दिन श्रीगंगानगर में संपन्न होगी। भरतपुर इस यात्रा का 20 वां पड़ाव रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (गुणवत्ता नियंत्रण) जसवंत लाल खत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ की।
इस अवसर पर आपणी सड़क नामक पुस्तक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम मैं अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुरेंद्र कुमार, राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र शर्मा, अधीक्षण अभियंता गुणवत्ता नियंत्रण भरतपुर सुरेश शर्मा, अधीक्षण अभियंता व्रत भरतपुर आरसी मीणा, अधिशासी अभियंता गुणवत्ता नियंत्रण खंड भरतपुर रविंद्र सिंह सहित अन्य तकनीकी अधिकारी एवं प्रवक्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षकों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया इस दौरान सड़क सुरक्षा दोष निवारण अवधि और गुणवत्ता जांच की प्रक्रिया की जानकारी दी। बाद में विद्यार्थियों को सार्वजनिक निर्माण विभाग की टीमों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में भेजा, जहां उन्होंने सड़क की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। प्रत्येक टीम में अधिशासी अभियंता तकनीकी विशेषज्ञ और पॉलिटेक्निक के विद्यार्थी सम्मिलित थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया।