वनक्षेत्र से एकत्रित की पॉलिथीन
सवाई माधोपुर 4 जून। सेंचुरी नेचर फाउंडेशन की ओर से किड्स फॉर टाईगर कार्यक्रम के तहत रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम के तहत रणथम्भौर परि क्षेत्र में फैली हुए पॉलिथीन व कचरा एकत्रित किया गया।
किड्स फॉर टाईगर कार्यक्रम के काॅर्डिनेटर गोवर्धन मीणा ने बताया कि रणथम्भौर परिक्षेत्र के ग्रामीण छात्र-छात्राओं और किड्स फोर टाइगर के वॉलिंटियरो ने मिलकर सीता माता वन क्षेत्र से लगभग 150 किलोग्राम पॉलिथीन एकत्रित की। इस दौरान रणथम्भौर बाघ परियोजना की सोशियोलॉजिस्ट ममता साहु ने सभी छात्र छात्राओं को जल जंगल एवं वन्यजीवों को बचाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान फॉरेस्ट गार्ड राजेश कुमार शर्मा वॉलिंटियर रामरूप मीणा, कालूराम मीणा, मनीष प्रजापत, गोलू मीणा, आदि मौजूद रहे।