कुशलगढ़| विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा द्वारा संचालित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बागीदौरा में विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत की योजना अनुसार विद्यालय का स्वछता निरीक्षण संपन्न हुआ । निरीक्षण दल में मदन सिंह हाडा (आंतरिक लेखा निरीक्षक विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत ) पूनम चंद राठौड़( विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत शिशु वाटिका प्रमुख) जितेंद्र जोशी( विद्या भारती संस्थान डुंगरपुर सेवानिवृत्ति जिला सचिव) सम्मिलित रहे। निरीक्षण दल ने प्रातःकाल मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर वंदना सभा का शुभारंभ कराया। अतिथियों का परिचय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम सोलंकी ने व स्वागत विद्यालय के आचार्य भरत रख व परेश बुनकर ने कराया। इस अवसर पर पूनम चंद्र राठौर ने कहा कि हमें हमारी दिनचर्या में स्वाध्याय ,गृह कार्य खेल आदि के साथ-साथ हमारे शारीरिक स्वास्थ्य व स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए। इस हेतु नियमित पौष्टिक आहार लेना नाखून,बाल आदि की नियमित सफाई करना ,तथा हमारे आसपास का परिवेश स्वच्छ रहे इसका भी हमें ध्यान रखना चाहिए व नियमित खेल खेलना तथा शारीरिक व व्यायाम करना चाहिए ।निरीक्षण दल ने विद्यालय के भैया बहनों का गणवेश,उनके बस्ते,कॉपी किताब आदि का बारीकी से निरीक्षण किया ,तथा कक्षा अरुण से दसवीं तक की कक्षाओं का अवलोकन किया ।इसके साथ-साथ विद्यालय का लेखा, कार्यालय,विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय,अटल लैब, वाहन, मैदान शिशु वाटिका की 12 व्यवस्थाएं आदि का भी निरीक्षण किया ।इस अवसर पर विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा के जिला सचिव ललित दवे भी प्रातः काल से विद्यालय में उपस्थित रहे। अतिथियों का आभार प्रदर्शन स्थानीय विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हिरजी भाई पटेल ने ज्ञापित किया। यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रमुख निरंजन दवे ने दी ।