पूनम नी प्यारी प्यारी रात, अमें आव्या रमवा रास माड़ी अमने रास रामाडो, आदि गरबों से शरद पूर्णिमा पर नाचे भक्त
तलवाड़ा। बांसवाड़ा। अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। धुले आकाश में शीतल आभा लिए शुक्रवार की रात को चोदवी का चांद निकला तो हर मन प्रफुल्लित हो उठा। अश्विन मास के शरद पूर्णिमा की मध्यरात्रि में अमृत झरने की मान्यता के चलते श्रद्धालुओं ने खीर प्रसाद का भगवान कृष्ण को भोग लगाया। सदर बाजार में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में लक्ष्मीनारायण ट्रस्ट मंडल, वैष्णव समाज और कीर्तन मंडल के नेतृत्व में वागड़ और गुजरात के कलाकारों के द्वारा गरबा रास का भव्य कार्यक्रम महाआरती के साथ किया गया। महाआरती का लाभ डॉक्टर प्रवीण पटेल के परिवार वालों ने लिया।
कीर्तन मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर त्रिवेदी ने बताया कि क्लाकरो में संभव म्यूजिकल ग्रुप तलवाड़ा के आर्गन प्लेयर तीर्थेश जैन, आक्तापेड अंकित जैन, ढोलक वादक वक्कू भाई और नितिन भाई, गायकी में पिंटू भाई मध्यप्रदेश, बांसवाड़ा से दिशी जैन विभिन्न वाद्य यंत्रों से भक्ति गीतों की सरिता प्रवाहित की। उनकी सुरीली आवाज में पूनम नी प्यारी प्यारी रात, अमें आव्या रमवा रास माड़ी अमने रास रामाडो, आदि गरबों सूर ताल के एकीकरण से शब्द और थाप का सुंदर स्नयोग में निर्झरी धारा प्रवाहित कर उपस्थित श्रद्वालु का मन मोह लिया। इस मौके पर वैष्णव समाज अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी, गणेश विकास व्यवस्था समिति अध्यक्ष अनिल सोनी, सहस्त्र टोलकिया समाज अध्यक्ष प्रकाश भट्ट, जगदीश व्यास, नरेंद्र सोनी, हीरालाल पंचाल, शशिकांत सोमपुरा, किशोर सोमपुरा, बृजमोहन त्रिवेदी, सुरेश भट्ट, सहित वैष्णव समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे। संचालन खगेश सोमपुरा ने किया और आभार कीर्तन मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर त्रिवेदी ने व्यक्त किया। अतिथियों का स्वागत दिनेश त्रिवेदी, अनिल सोनी, प्रकाश भट्ट ने किया।