Advertisement

मैनपुरा में गरीब किसान की बेटी बनी असिस्टेंट प्रोफेसर

मैनपुरा में गरीब किसान की बेटी बनी असिस्टेंट प्रोफेसर

सवाई माधोपुर| पिता के देहांत के बाद 2010 से 2024 तक का सफर रहा संघर्षमय। हालांकि शादी के बाद भी राकेश मीणा (नेत्र रोग विशेषज्ञ) पति ने अपनी पत्नी को कभी पढ़ाई से नहीं रोका। सवाई माधोपुर के मैनपुरा गांव सहित राधा के ससुराल में खुशी का माहौल। 2012 में पटवारी के पद पर हुआ था सिलेक्शन, फिर 2012 में ही थर्ड ग्रेड अध्यापक के पद पर कोटा ज्वाइन किया, फिर 2014 में सेकंड ग्रेड अध्यापक पद पर भवानीमंडी रही और वर्तमान में व्याख्याता पद पर भवानीमंडी झालावाड़ में कार्यरत है। 2010 में पिता के देहांत के बाद परिवार में रहकर परिवार को साथ लेकर चलने के साथ कई पदों को सुशोभित करने वाली राधा न केवल सवाई माधोपुर जिले की होनहार बेटी रही है। बल्कि उन्होंने यह कर दिखाया है कि विपरीत परिस्थितियों में भी लड़ा जा सकता है। उनकी मां श्रीमती गोवर्धनी देवी मीणा ग्रहणी है और उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां व पति सहित गुरुजनों को दिया है।


error: Content is protected !!