जनसंख्या स्थायीकरण हमारे विकास का मूलमंत्र: जिला कलक्टर

Support us By Sharing

विश्व जनसंख्या दिवस का जिला स्तरीय समारोह आयोजित

सवाई माधोपुर, 11 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस का जिला स्तरीय समारोह जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में रणथम्भौर रोड़ स्थित द फर्न रणथम्भौर फॉरेस्ट रिसोर्ट में आयोजित हुआ। इस दौरान जनसंख्या स्थायीकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कार्मिकों, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया।
जिला कलक्टर ने जनसंख्या स्थायीकरण में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि जनसंख्या स्थायीकरण हमारे विकास का मूलमंत्र है। उन्होंने सम्मान में प्राप्त राशि का स्वास्थ तंत्र को मजबूत करने में उपयोग करने की सभी सम्मानित कार्मिकों से बात कहीं। उन्होंने सभी सम्मानित कार्मिकों से कहा कि वे समाज के उत्थान एवं स्वास्थ्य सेवाओं के कायाकल्प में अपनी ऊर्जा का उपयोग करें ताकि अधिक से अधिक मरीज राजकीय अस्पतालों में आकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि देश में 27 जून से 10 जुलाई तक मोबोलाईजेशन पखवाड़ा संचालित किया गया जिसमें एएनएम, आशा सहयोगिनी इत्यादि स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा योग्य दम्पत्तियों से परामर्श कर उन्हें परिवार नियोजन की स्थायी सेवाएं जैसे महिला व पुरूष नसबंदी, अस्थायी सेवाएं जैसे गर्भनिरोधक गोलिया, आईयूसीडी, इंजेक्शन अंतरा एमपीए, कंडोम, ईजी पिल आदि सेवाओं को अपनाने के लिए समझाईश की। वहीं 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थरता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न गर्भनिरोधक साधनों की सेवाएं सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश सोनी ने भी उपस्थित स्वास्थ्य कार्मिकों को सम्बोधित किया।
इस दौरान खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी चौथ का बरवाड़ा को 2 लाख रूपए की राशि का चैक प्रशस्ति प्रत्र व स्मृति चिह्न देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं प्रत्येक पंचायत समिति की एक-एक ग्राम पंचायतों, बिंजारी, खण्डेवला, अनियाला, भदलाव, बपूई को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सीएचसी बहरावण्ड़ा खुर्द को परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक पीसीपीएनडीसी आशीष गौतम व टूण्डाराम मीना द्वारा किया गया।
इस दौरान नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर, राजेश गोयल, गिरिरीश शर्मा, राजेन्द्र सिंह नरूका, गोपाल चाहर, लालचन्द गौतम, अभिषेक गोयल, पीएमओ डॉ. अश्वनी सक्सेना, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रूकमकेश मीना, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल जैमिनी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अमित गोयल, सांख्यिकी अधिकारी टूण्डाराम मीना सहित स्वास्थ्य कर्मिक उपस्थित रहे।


Support us By Sharing