बिजली के तिरछे पोल से हादसा का अंदेशा

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी 6 मई। बामनवास उपखंड के बाटोदा मोरपा ग्राम पंचायत की सीमा पर दीपक शर्मा के खेत पर निकल रही बिजली की लाइन के पोल सालों से तिरछे हो रहे हैं जिनके कारण हमेंशा हादसों की आशंका बने रहती है।ग्रामीणों ने बताया कि इनकी जानकारी कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को देने के बाद भी तिरछे हुए पोल्स को आज तक सीधा नहीं किया। जिसके कारण पिछले महीने तार टूट जाने से किसान की गेहूं की कटी फसल में आग लग गई थी। समय पर पता चलने के कारण किसान की फसल को बचा लिया गया लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराने के बाद उन्होंने तिरछे बिजली के पोल व ढीले तारों की मरम्मत नहीं की। जिससे भविष्य में भी हमेशा हादसे होने का अंदेशा बना रहता है।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मियों ने पूर्व में शिकायत करने पर 5 दिन मे तिरछे पोल व ढीले तारों को ठीक करने का समय दिया था लेकिन दो महीना गुजर जाने के बाद भी अब तक तिरछे पोलव ढीले तार की मरम्मत नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने शीघ्र तिरछे पोल एवं ढीले तारों को सही कराने की मांग की है।


Support us By Sharing