शिवाड़ 18 अगस्त। ईसरदा में संचालित पोस्ट ऑफिस की छत से पानी टपकने से पोस्ट ऑफिस में रखे कम्प्यूटर प्रिंटर आदि में पानी जाने से सिस्टम खराब हो गए। वही वहां रखे रिकॉर्ड और स्टेशनरी भी पानी मे भीग गई।
समाज सेवी राजेश कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ग्राम में डाकघर भवन के निर्माण की मांग की है। कुशवाह ने बताया कि वर्तमान में डाकघर किराए के एक छोटे से स्थान पर संचालित हो रहा है। जो डाकघर के कार्यों के लिए पर्याप्त नहीं है। जबकि गांव में डाकघर के लिए स्वयं की भूमि उपलब्ध है, जहां कई वर्षों से भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले पर गंभीरता से विचार करने और डाकघर भवन निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करवाने का आग्रह किया है।
कुशवाह का कहना है कि एक नए और आधुनिक डाकघर भवन के निर्माण से न केवल डाकघर के कार्यों में सुगमता आएगी, बल्कि ग्रामीणों को भी बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।