Advertisement

डाक विभाग भेज रहा विदेश में भी पार्सल

डाक विभाग भेज रहा विदेश में भी पार्सल

सवाई माधोपुर 27 दिसम्बर। डाक विभाग मंडल में डाक अधीक्षक राजबीर शंखवार के नेतृत्व में डाक सेवा जन सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिला मुख्यालय पर डाक विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर डाक विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव रमाकांत शर्मा ने बताया कि भारतीय नागरिक जो विदेश में रह रहे हैं उनको, सवाई माधोपुर मुख्यालय से अभिभावक अपने बच्चों को भी इंटरनेशनल स्पीड पोस्ट पार्सल भेज सकते हैं। साथ ही रणथम्भौर में कई भारतीय और विदेशी सैलानी घूमने आते हैं उनके द्वारा हैंडीक्राफ्ट से कई सामान खरीदे जाते हैं उनको पार्सल व इंटरनेशनल पार्सल के रूप में डाक विभाग द्वारा भेजा जा रहा है। साथ ही विदेशी पार्सल की लगातार विभाग द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है समय पर वितरण किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि इसके साथ ही विभाग के द्वारा सुकन्या समृद्धि, पीपीएफ, महिला बचत पत्र, डाक जीवन बीमा, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, पार्सल, पासपोर्ट सेवाए आदि के बारे में डाक विभाग की योजनाओ के बारे में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।


error: Content is protected !!