सवाई माधोपुर 26 अक्टूबर। डाक अधीक्षक राजबीर शंखवार के निर्देशन में पार्सल बुकिंग के लिए रणथंबोर रोड स्थित हैंडीक्राफ्ट शोरूम में जनसंपर्क निरीक्षक डाकघर सवाई माधोपुर प्रधान डाकघर नवल जाट एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव रमाकांत शर्मा ने पार्सल हेतु संपर्क किया गया।
डाक अधीक्षक ने बताया कि ग्राहक अपना पार्सल बुक करने लिए अपने घर या प्रतिष्ठान और कार्यालय से सीधे ही पार्सल बुक करा सकते हैं। बल्क पार्सल बुकिंग हेतू पिकअप सुविधा भी उपलब्ध हैं। प्रधान डाक घर से देश विदेश में पार्सल बुकिंग हेतू विशेष सुविधा उपलब्ध है। उन्होने बताया कि बल्क पार्सल सुविधा के लिए 978368272, 9829921313 पर संपर्क कर सकते हैं।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।