डाक कर्मचारियों ने किया बल्क पार्सल के लिए जनसंपर्क


सवाई माधोपुर 26 अक्टूबर। डाक अधीक्षक राजबीर शंखवार के निर्देशन में पार्सल बुकिंग के लिए रणथंबोर रोड स्थित हैंडीक्राफ्ट शोरूम में जनसंपर्क निरीक्षक डाकघर सवाई माधोपुर प्रधान डाकघर नवल जाट एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव रमाकांत शर्मा ने पार्सल हेतु संपर्क किया गया।
डाक अधीक्षक ने बताया कि ग्राहक अपना पार्सल बुक करने लिए अपने घर या प्रतिष्ठान और कार्यालय से सीधे ही पार्सल बुक करा सकते हैं। बल्क पार्सल बुकिंग हेतू पिकअप सुविधा भी उपलब्ध हैं। प्रधान डाक घर से देश विदेश में पार्सल बुकिंग हेतू विशेष सुविधा उपलब्ध है। उन्होने बताया कि बल्क पार्सल सुविधा के लिए 978368272, 9829921313 पर संपर्क कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें :  धूंधेश्वरधाम से जल भर कर कावडिये करेंगे ममलेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now