सवाई माधोपुर 27 अक्टूबर। डाक अधीक्षक सवाई माधोपुर राजवीर शंखवार द्वारा उप डाकपाल महावीरजी समय सिंह मीणा को निलंबित किये जाने को लेकर डाक कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान डाक कर्मचारियों ने मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल जयपुर को ज्ञापन भेजकर बताया कि सवाई माधोपुर मण्डल के कर्मचारी डाक अधीक्षक की कार्यशैली से कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। इसको लेकर उन्होने ज्ञापन में राजवीर शंखवार अधीक्षक डाकघर को तुरंत सवाई माधोपुर मंडल से हटाने की मांग के साथ साथ उनके कार्यकाल में किये गये निर्माण एवं मेंटेनेंस कार्यों, कर्मचारियों के ट्रंासफर पोस्टिंग, चार्जशीट, संस्पेंशन, जीडीएस कर्मचारियों की भर्ती सहित विभिन्न कार्याें की जांच करवाने की मांग की है।
कर्मचारियों का कहना है कि जब तक अधीक्षक सवाई माधोपुर राजवीर शंखवार को नहीं हटाया जायेगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और डाकघर के कार्यों का बहिष्कार किया जायेगा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।