सवाई माधोपुर 24 दिसम्बर। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में उपभोक्ता क्लब के तत्वाधान में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ गोपाल सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निकिता गुर्जर, द्वितीय स्थान पर नरेंद्र प्रजापत एवं तृतीय स्थान पर तनु जादौन रही। प्रतियोगिता के निर्णायक महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग से जुगल किशोर स्वामी, हिंदी विभाग से अन्जु शर्मा व रसायन शास्त्र विभाग से मनीषा शर्मा रही। इस अवसर पर उपभोक्ता क्लब की संयोजक डॉ प्रियंका सैनी एवं सदस्य परीक्षित हाडा व हंसराज गुर्जर उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।