सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
भरतपुर, 1 फरवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में विशेष रूप से युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा ने बताया कि बुधवार को भरतपुर शहर के बाबा सुग्रीव विद्यापीठ सीनियर सैकण्ड्ररी स्कूल, अग्रसेन स्कूल, रणजीत नगर, एपीएस स्कूल सैक्टर 3 एवं मोहन पब्लिक स्कूल तथा गुरूवार को सोनी एकेडमी स्कूल एवं संस्कार निकेतन स्कूल में परिवहन विभाग एवं भरतपुर रोशनी ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान एवं विवेकानन्द स्कूल, नरोत्तम विद्या मंदिर, एडरोइट पब्लिक स्कूल, सुरजीत स्कूल, मिलेनियम स्कूल, हाईक्यूएकेडमी में मॉम्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता को और अधिक बढ़ाने के उददेश्य से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। श्री बैरवा ने बताया कि युवाओं को सड़क सुरक्षा को एक गम्भीर विषय के रूप में समझना होगा और मानव जीवन में इसके लाभ-हानि को जानना आवश्यक है। आज का युवा अधिकॉशतः वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं इसलिए हमें अपने एवं अपने परिवार के भविष्य को ध्यान में रखकर स़ड़क पर सुरक्षित वाहन चालन करना चाहिये।
जिला परिवहन अधिकारी ललित गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को स़ड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होना आवश्यक है और स्वंय जागरूक होने के साथ-साथ हमें औरों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। यदि हमें स़ड़क पर चलने से पूर्व यातायात नियमों का भली प्रकार ज्ञान हो तो हम एक सुरक्षित सफर कर सकते हैं। विभाग द्वारा गैर मोटर चलित वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने का कार्य भी किया जा रहा है।
परिवहन निरीक्षक नीतू शर्मा ने बताया कि पोस्टर के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं की सड़क सुरक्षा के प्रति रूचि बढ़ती है एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर पोस्टर बनाये जाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान सहायक प्रोग्रामर मनीष शर्मा, भरतपुर रोशनी ग्रुप की सपना डीगिया, रजनी अग्रवाल, नीलम गर्ग, हेमलता बंसल, रेखा सिंघल, शिखा गोयल, ममता, सुनीता एवं पारूल, अंजना सोनी, शकुन सोनी एवं अनिता एवं माम्स क्लब की रितु गर्ग उपस्थित रहीं। सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत कल शहर के विभिन्न विद्यालयों मेें सडक सुरक्षा से सम्बन्धित प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ-साथ गैर मोटर चलित वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने की कार्यवाही की जावेगी।