सवाई माधोपुर 21 अप्रैल। राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय द्वारा 22 अप्रैल को ष्पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय पृथ्वी बनाम प्लास्टिक था। इस प्रतियोगिता में सवाई माधोपुर के विभिन्न विद्यालयों एवं व्यक्तिगत रूप से आकर लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
संग्रहालय की वैज्ञानिक सी सुस्मिता नामाता ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के सम्बन्ध में जानकारी दी। समस्त प्रतिभागियों ने अर्थपूर्ण तरीके से प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण से जुड़े हुए पोस्टर बनायें तथा पृथ्वी को प्लास्टिक प्रदुषण से बचाने का सन्देश दिया। संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद यूनुस द्वारा प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये जाने की घोषणा की।