रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन


सवाई माधोपुर 27 मार्च। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप शाखा सवाई माधोपुर एवं युवा जागृति एवं विकास समिति भाड़ोती के संयुक्त तत्वाधान में स्व. श्रीमती गुलाब देवी धर्मपत्नी स्व. सेठ बिरधीचंद की सातवीं पुण्यतिथि पर होने जा रहे रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन ग्राम पंचायत भाड़ोती में युवा जागृति एवं विकास समिति भाड़ोती के द्वारा किया गया।
शिविर संयोजक सोनू साहू, पिंटू साहू, नरेंद्र साहू रवि साहू ने बताया कि हर पंचायत रक्तवीर पंचायत अभियान के तहत भाड़ोती पंचायत में स्व. श्रीमती गुलाब देवी की सातवीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाड़ोती में किया जा रहा हैं। जिसमें युवा जागृति एवं विकास समिति भाड़ोती के सदस्य हंसराज साहू ने आस पास के सभी गांवों की जनता से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की। ग्रुप के सभी सदस्य पिछले कई दिनों से रक्तदान शिविर की तैयारी में लगे हुए हैं और सभी लोगों से घर घर जाकर संपर्क कर रहे हैं।
ग्रुप संचालक एम पी गंभीरा रक्तदान को एक परंपरा बनाने का प्रयास कर रहे हैं और घर घर में रक्तदान के प्रति अलख जगा रहे हैं। जिससे रक्तदान के प्रति जो अंधविश्वास फैला हुआ है उसे दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now