रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन किया गया


चौथ का बरवाड़ा 19 फरवरी। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप शाखा सवाई माधोपुर एवं कालूराम मीणा पार्वती देवी फाउण्डेशन चौथ का बरवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में स्व. कालूराम मीणा की तृतीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर बलारिया चौथ का बरवाड़ा बिंजारी एवं समस्त आसपास के गांव में समस्त नवयुवक मंडल के द्वारा रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया।
शिविर संयोजक धर्मेंद्र बलरिया ने बताया कि हर पंचायत रक्तवीर पंचायत अभियान के तहत बरवाड़ा पंचायत में स्व कालूराम की तृतीय पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन मीणा धर्मशाला में किया जा रहा है। जिसमें कालूराम मीणा पार्वती देवी फाउण्डेशन के फाउंडर एडवोकेट अजय मीना ने शहर चौथ का बरवाड़ा एवं आस पास के सभी गांवों की जनता से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की है। रक्तदान शिविर में सवाई माधोपुर के जनरल हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम मौजूद रहेगी। फाउण्डेशन के फाउंडर एडवोकेट अजय मीना पिछले कई दिनों से रक्तदान शिविर की तैयारी में लगे हुए हैं और सभी लोगों से घर घर जाकर संपर्क कर रहे हैं। मीना रक्तदान को एक परंपरा बनाने का प्रयास कर रहे हैं और घर घर में रक्तदान के प्रति अलख जगा रहे हैं जिस से रक्तदान के प्रति जो अंधविश्वास फैला हुआ है उसे दूर करने की कोशिश कर रहे है इस रक्तदान शिविर का लक्ष्य 100 यूनिट रखा गया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now