18 अक्टूबर को आयोजित गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा का पोस्टर विमोचन किया गया

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा, 17 अक्टूबर। गौ सेवार्थ सुंदरकांड एवं संकीर्तन समिति के तत्वाधान में गुरुवार को 18 अक्टूबर को आयोजित गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा का नसिया कॉलोनी स्थित कुहू इंटरनेशनल स्कूल में पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें गौ सांसद टोंक -सवाई माधोपुर भानु पारीक ने बताया कि गौ माता को राष्ट माता का दर्जा दिलाने और कत्लखाने बंद कराने के उद्देश्य से 18 अक्टूबर को जयपुर में गौ-प्रतिष्ठा आंदोलन के तहत गौ-ध्वज स्थापना भारत यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिले भर से लोगों को आंदोलन में चलने को लेकर चर्चा की गई एवं कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया । वक्ताओं ने कहा कि एक दिन के लिए हमें भी गौ माता के प्रति अपना कर्ज चुकाने का प्रयास करना चाहिए। 18 अक्टूबर शुक्रवार को आयोजित इस यात्रा में ज्योतिष्पीठाधीष्वर जगदुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेष्वरानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में संत समाज और सनातन धर्म प्रेमी शामिल होंगे। सभी गौभक्तो से अपील की गई कि वे प्रातः 11 बजे विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में एकत्र हों और अपनी एकता व शक्ति का प्रदर्शन करें। कुहू स्कूल के निदेशक एवं भाजपा नेता डॉ हेमंत शर्मा ने कहा कि यदि हम अब भी नहीं जागे तो भविष्य में गौ माता केवल चित्रों में ही दिखाई देगी। सारे तीर्थ बारम्बार, गौ माता के लिए चलो जयपुर एक बार। बैठक एवं विमोचन कार्यक्रम में गौ सांसद भानु पारीक , डॉ हेमंत शर्मा , मोहन लाल प्रजापत ,रणजीत बना ,राजीव नाटानी ,लक्ष्मण बेनीवाल दुर्गेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।


Support us By Sharing