युवा संवाद कार्यक्रम एप के पोस्टर का लोकार्पण किया गया


शाहपुरा|शाहपुरा में युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान ज़िला कलेक्टर राजेंद्र शेखावत द्वारा नवाचार करते हुए, SYPET नामक ऐप डवलप् करवाया जा रहा है, जो की युवाओं के कैरियर काउंसलिंग, एम्प्लॉयमेंट ऑपोर्ट्यूनिटीज़ मैं सहायक होगा,
इसके पोस्टर का लोकार्पण किया गया। इस ऐप के ज़रिए युवा अपनी करियर सम्बंदित समश्या इस ऐप से जुड़े सभी ज़िला अधिकारियो को अवगत करा उनका समाधान पा सकेंगे। इस ऐप मैं समय समय पर मोटिवेशनल वीडियोज़ साथ ही आने वाली सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं का मार्गदर्शन उच्च अधिकारियो द्वारा किया जाएगा।
यह ऐप बीएसएनएल के उप महा प्रबन्धक श्री प्रकाश पंचोली और निर्भय सिंह द्वारा श्री मान ज़िला कलेक्टर के निर्देशन अनुसार किया जा रहा है।


यह भी पढ़ें :  पंच धाम हनुमान मंदिर पर महाशवरात्रि बड़ी ही धूम धाम से मनाई
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now