गणेशजी मन्दिर प्रांगण में पोस्टर विमोचन एवं कार्यक्रम का प्रथम निमंत्रण अर्पित


पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ उदयपुर प्रतिभावान छात्र- छात्रा सम्मान समारोह के उपलक्ष्य में बोहरा गणेशजी मन्दिर प्रांगण में पोस्टर विमोचन एवं कार्यक्रम का प्रथम निमंत्रण अर्पित

बांसवाडा।अरुण जोशी। पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ उदयपुर मंडल द्वारा आगामी 11 अगस्त 2024,रविवार को आयोजित होने वाले प्रतिभावान छात्र- छात्रा सम्मान समारोह के उपलक्ष्य में बोहरा गणेशजी मन्दिर प्रांगण में पोस्टर विमोचन एवं कार्यक्रम का प्रथम निमंत्रण अर्पित कर आयोजन के सफल होने की कामना करीं। जिसमें अध्यक्ष भँवरलाल हीरावत उपाध्यक्ष पूर्णाशंकर नागदा महासचिव महेश जोशी कोषाध्यक्ष नरेन्द्र पालीवाल उपाध्यक्ष रामनारायण नागदा उपाध्यक्ष सत्यनारायण पालीवाल पुजारी बोहरा गणेश गोपीलाल नागदा, अंबालाल नागदा, गणेशलाल नागदा,प्रेम शंकर जोशी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रेमशंकर पालीवाल,युवा प्रकोष्ठ मंत्री ललित पालीवाल,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पुष्पा पालीवाल संगठन संयोजक योगेश पानेरी सुनील पालीवाल यशवंत पुरोहित आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  आईसीएआई भीलवाड़ा शाखा द्वारा आयोजित 5 दिवसीय सीए क्रिकेट लीग 2025 का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now