ज़िले में होगी तायक्वाँडो प्रतियोगिता का हुआ पोस्टर विमोचन
भरतपुर-जवाहर नगर स्थित जगदीश स्पोर्ट्स अकैडमी पर भरतपुर तायक्वाँडो संघ के तत्वाधान में आयोजित मीटिंग में ज़िले में 3 सितंबर को तायक्वाँडो प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया गया जिसका पोस्टर विमोचन अध्यक्ष व वार्ड पार्षद दीपक मुद्ग़ल द्वारा किया गया मुद्ग़ल ने कहा की खेल भावना को बढाने व खेलों को समझने के लिए ज़िले में खेलों का होना अतिआवश्यक जिसमें तायक्वाँडो खेल मार्शलआर्ट्स का सबसे ज़्यादा खेले जाने वाला खेल है, येआत्मरक्षा भी सिखाता है । आज समय को देखते हुए सबके लिए अति आवश्यक है संघ सचिव वा एनआईएस कोच भानु प्रताप सिंह यादव ने बताया की प्रतियोगिता में सभी इच्छुक खिलाड़ी भाग ले सकते है इच्छुक खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर तक जवाहर नगर स्थित जगदीश स्पोर्ट्स अकैडमी पर करवा सकते है इस मौके पर मौजूद खिलाड़ियो में जोश व प्रतियोगिता के लिए उत्साह देखने को मिला इस मौके पर अकैडमी मैनेजर प्राची यादव ,सूरज , यदु यादव ,संजू, पवन,इंद्रेश शर्मा, सिधार्थ,राकेश ,आर्यन ,चंद्रिका आदि खेल प्रेमी व खिलाड़ी मौजूद रहे ।