अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन का पोस्टर विमोचन


29 दिसम्बर से जिला मुख्यालय पर होगा प्रदेशस्तरीय ६०वां अधिवेशन

नदबई, 23 दिसम्बर।यहां एसआरपीजी महाविद्यालय परिसर में सोमवार को पूर्व नगर सहमंत्री शुभम कटारा की अध्यक्षता में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें मुख्यरूप से आगामी 29 दिसम्बर से जिला मुख्यालय पर आयोजित 60 वें प्रांतिय अधिवेशन को लेकर चर्चा करते हुए पोस्टर विमोचन किया गया। इससे पहले पूर्व नगर मंत्री शुभम कटारा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को छात्र संगठन होने के साथ ही समाज सेवा से जुडा होने के बारे में बताया। वही, शैक्षणिक क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को संगठित होने व अधिवेशन में शामिल होने का आहृवान किया। बैठक में पूर्व नगर मंत्री हर्ष लवानिया, दीपक कुमार, रवि कुमार, राकेश, अजय कुमार, मोहित गोयल, राजेश कुमार, मौनू शर्मा आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  अंतरराज्यीय सीमा राजस्थान गुजरात व मध्यप्रदेश के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now