भरतपुर |नदबई की गणगौर मेला कमेटी द्वारा इस वर्ष भी गणगौर मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। इसको लेकर आज मेला कमेटी द्वारा मेले का पोस्टर विमोचन किया गया। गणगौर मेले के तहत विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
शोभायात्रा बनेगी मुख्य आकर्षण का केंद्र
मेला कमेटी संयोजक गोविंद बिंदल ने बताया कि, 31 मार्च को शाम 4 बजे से गणगौर मेला शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर हाट बाजार तक जाएगी। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां, बैंड-बाजे शामिल होंगे। वहीं, शोभायात्रा में विशेष रूप से बंब पार्टी को शामिल किया गया है, जो मेले में अलग ही रंग भरेगी।
सांस्कृतिक संध्या में बाहरी कलाकार देंगे प्रस्तुति
मेला कमेटी अध्यक्ष अजय सोनी ने बताया कि शोभायात्रा के समापन के बाद रात 8 बजे हाट बाजार में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नदबई विधायक जगत सिंह होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष हरवती सिनसिनवार और उपाध्यक्ष पुष्पा उपाध्याय उपस्थित रहेंगी।
सदस्यों को सौंपी गई विशेष जिम्मेदारियां
मेला कमेटी के कोषाध्यक्ष राजू मारवाड़ ने बताया कि मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। बीते दिनों हुई बैठक में सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं, जिसके अनुरूप काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की गणगौर मेला शोभायात्रा पहले से अधिक भव्य और अनोखी होगी।
शहरवासियों में उत्साह, मेले का इंतजार
गणगौर मेला नदबई क्षेत्र की संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है, जिसे लेकर शहरवासियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। महिलाएं और युवतियां गणगौर पूजन की तैयारियों में जुटी हुई हैं, वहीं पुरुष वर्ग मेले के आयोजन में सहयोग कर रहे हैं।