दौसा: रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप शाखा दौसा एवं समस्त युवा टीम सूरतपुरा के संयुक्त तत्वावधान में स्व. श्री भाई रामसिंह जी (डोडया) की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन मंडावरी लालसोट बिनौर सूरतपुरा बिलोना,बिनौरी में किया समस्त युवा टीम साथीयो की उपस्थित में हुआ। ग्रुप मीडिया प्रभारी कालूराम मीना ने बताया कि हर पचांयत रक्तवीर पचांयत अभियान के तहत रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर का 153 वां शिविर राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र सूरतपुर (लालसोट) दौसा में लगाया जायेगा 24 दिसंबर 2024 मगलवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगा जिसमे सभी साथियों ने शहर व गांव की जनता से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए मोटिवेट किया जिससे विभिन्न अस्पतालों में मरीजों को रक्त की आवश्यकता होने पर जरुतमन्दों की मदद कर किसी का जीवन बचाया जा सके।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।