सूरतपुर में रक्तदान को लेकर पोस्टर विमोचन किया गया


दौसा: रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप शाखा दौसा एवं समस्त युवा टीम सूरतपुरा के संयुक्त तत्वावधान में स्व. श्री भाई रामसिंह जी (डोडया) की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन मंडावरी लालसोट बिनौर सूरतपुरा बिलोना,बिनौरी में किया समस्त युवा टीम साथीयो की उपस्थित में हुआ। ग्रुप मीडिया प्रभारी कालूराम मीना ने बताया कि हर पचांयत रक्तवीर पचांयत अभियान के तहत रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर का 153 वां शिविर राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र सूरतपुर (लालसोट) दौसा में लगाया जायेगा 24 दिसंबर 2024 मगलवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगा जिसमे सभी साथियों ने शहर व गांव की जनता से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए मोटिवेट किया जिससे विभिन्न अस्पतालों में मरीजों को रक्त की आवश्यकता होने पर जरुतमन्दों की मदद कर किसी का जीवन बचाया जा सके।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now