अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबकर युवक की मौत, कराया पोस्टमार्टम
बयाना, 29 अक्टूबर थाना इलाके के गांव सालाबाद में रविवार दोपहर को ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर पर युवक के साथ बैठे उसके दो छोटे भतीजे भी हादसे में घायल हो गए। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीण युवक को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर बयाना अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में घायल हुए दोनों भतीजों का अस्पताल में उपचार किया गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
अस्पताल में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सालाबाद निवासी प्रदीप (22) पुत्र रुगन सिंह गुर्जर रविवार दोपहर करीब एक बजे अपने खेतों को जोतकर ट्रैक्टर से वापस घर की तरफ आ रहा था। उसके साथ ट्रैक्टर पर उसके भाई विजय सिंह के दो बेटे दिव्यम (10) और लक्ष्य (8)भी बैठे हुए थे। इसी दौरान रेलवे लाइन के सहारे ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर करीब 15 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गया। हादसे में प्रदीप ट्रैक्टर के नीचे दब गया। वहीं दोनों भतीजे भी चोटिल हो गए। भतीजा लक्ष्य भागकर घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और प्रदीप को ट्रैक्टर के नीचे से निकाल कर बयाना अस्पताल लाए। इस दौरान अस्पताल परिसर में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। एएसआई दामोदर शर्मा ने बताया कि मृतक युवक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।