नहर में गिराया जा रहा पीपीजीसीएल का जहरीला राखड़

Support us By Sharing

क्षेत्र वासियों की जिंदगी बीमारी और मौत के अंधेरें में

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर परगना बारा क्षेत्र अंतर्गत स्थित भरकरजीसीएल पावर प्लांट के बढ़ते प्रदूषण से बारा क्षेत्र प्रदूषण में अपनी पहचान बन चुका है। बावजूद इसके जिम्मेदार इसे मानने को तैयार नहीं है नियमों की अनदेखी की वजह से दिनों दिन वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।आलम यह है कि कंपनी के बगल से बहने वाली नहर भी अब प्रदूषण से सुरक्षित नहीं है। ओवरलोड वाहनों में फ्लाई ऐश भरकर नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम माइनर में गिराया जा रहा है। हालत यह है कि पूरा फ्लाई ऐश नहर को प्रदूषित कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी तो नहर सूखी हुई है जिस दिन नहर में पानी आ जाएगा पूरा जल प्रदूषित हो जाएगा। यहां तक की नदी में नहाने धोने और जानवरों को पानी पिलाने धोने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि नहर सुखी होने की वजह से जहरीली राख हवा चलने पर डस्ट बनकर उड़ रही है। जब जहरीली राख उड़ती है तो उसका हाल आंख, दांत व सांस बताते हैं सोचिए इस राख के धीमे कण हमारी सांसों के सहारे फेफड़ों तक पहुंच कर क्या कर रहे होंगे। थोड़ी सी हवा चलने पर रख उड़ कर घरों में घुस रहा है जो घरों और दरवाजों के सामने में रहना दुश्वार हो गया है।लोहगरा, ललई, भेलांव गींज आदि प्रभावित गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द इस वायु प्रदूषण से निराकरण कराने की मांग की है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!