नोएडा 2 मार्च। विद्या-प्रेम संस्कृति न्यास ने सवाई माधोपुर निवासी व्यंग्य लेखक प्रभाशंकर उपाध्याय को एक मार्च को नोएडा के सेक्टर 112 में आयोजित एक समारोह में श्रेष्ठ व्यंग्यकार सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में देश के अनेक भागों से आए नामी साहित्यकारों और व्यंग्यकारों ने भाग लिया था।
बिशन उपाध्याय ने बताया कि न्यास की निर्णायक समिति के तीनों सदस्यों ने प्रभाशंकर उपाध्याय की पुस्तक मेरे चुनिंदा व्यंग्य को उत्कृष्ट कृति चुने जाने के अपने अपने कारण बताए और कहा कि इसमें लिखित व्यंग्य रचनाएं लोगों को सचेत करती हैं, जागरुक करती हैं। कादम्बिनी के पूर्व उप सम्पादक सुरेश नीरव ने कार्यक्रम को तीर्थ यात्रा का नाम देते हुए तथा मौजूदा व्यंग्यकारों को सर्जन की संज्ञा से संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक विद्रूपताओं को आप सच्चे मापदंड में तौलते हैं। साहित्यकार सही दिशा का संकेत देता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय हिंदी संस्थान के अनिल जोशी ने कहा कि समाज एवं भाषा की समझ के बिना व्यंग्य रचना नामुमकिन है। विद्या-प्रेम संस्कृति संस्था के द्वारा यह सम्मान एक नया प्रयास है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यंग्यकार रामस्वरूप दीक्षित तथा संचालन शकुंतला मित्तल ने किया।
अंत में न्यास की अध्यक्ष डॉ. कल्पना पांडेय ने संस्था का परिचय प्रस्तुत किया। श्विद्या-प्रेमश् संस्कृति के संरक्षक डॉ. आर के सिंह ने किया सभी उपस्थिति गणमान्यों का आभार व्यक्त किया।