सवाई माधोपुर 9 फरवरी। सूचना केंद्र में सवाई माधोपुर के सांस्कृतिक – साहित्यिक मंच ‘बतलावण’ के तत्वाधान में दिनांक 8.2. 2025 को राष्ट्रीय स्तर के व्यंग्यकार कथाकार प्रभाशंकर उपाध्याय की पुस्तक इनविजिबल इडियट का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ख्याति नाम कवि राधेश्याम अटल द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि देश के सुप्रसिद्ध हास्य कवि गोपीनाथ चर्चित गंगापुर सिटी थे। विमोचन समारोह में वरिष्ठ कवि ताऊ शेखावाटी ने भी शिरकत की। उल्लेखनीय है कि प्रभाशंकर उपाध्याय जी की यह सातवीं पुस्तक है। इससे पहले उनकी नाश्ता मंत्री का गरीब के घर, काग के भाग बड़े, यादों के दरीचे, बेहतरीन व्यंग्य, बहेलिया (उपन्यास), चुनिंदा व्यंग्य प्रकाशित हो चुकी हैं।इस अवसर पर उपाध्याय के व्यक्तित्व एवम् रचना शैली पर सवाई माधोपुर के ख्यातनाम कवि विनोद पदरज, पुस्तक की रचनाओं पर बात करते हुए कवि प्रभात ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खतरों से आगाह किया। चिंतक डॉक्टर रमेश वर्मा ने उपाध्याय की रचना धर्मिता पर बात की। वरिष्ठ कवि शिव योगी ने लेखक के साथ एक पुराना संस्मरण साझा किया । जिला न्यायालय के प्रोटोकॉल एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण शर्मा ने ‘नाश्ता मंत्री का गरीब ‘ व्यंग्य कथा का स्मरण करते हुए लेखक के साथ अपने अनुभव बताए। अध्यक्षीय उद्बोधन में राधेश्याम अटल ने व्यंग्य, तंज कटाक्ष व हास्य के अंतर्विभेद को स्पष्ट करते हुए कहा कि पुस्तकों की प्रासंगिकता कभी खत्म नहीं होगी भले ही वर्तमान में मोबाइल का चलन ज्यादा है पर हमें पुस्तकों की ओर ही लौटना पड़ेगा। विशिष्ट अतिथि गोपीनाथ जी चर्चित ने उपाध्याय जी के बचपन से जुड़े संस्मरणों को सुनाया।कार्यक्रम में इंटेक के को-ऑर्डिनेटर पदम खत्री, प्रधानाचार्य, दिलीप शर्मा जिला अध्यक्ष निजी स्कूल संस्थान, चंदा राजावत ,सुप्रसिद्ध चित्रकार सुनीता, श्रीमती शशि, चंद्रशेखर शर्मा, राजेश शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, राम गोपाल गुणसारिया सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी और छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन लघुकथा लेखक व जिला न्यायालय सवाई माधोपुर में वरिष्ठ मुंसरिम के पद पर कार्यरत अनिल कुमार जैन द्वारा किया गया

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।