Advertisement

अभ्यास और निरन्तर अभ्यास ही सफलता का सबसे अच्छा सूत्र है… ललित दवे

अभ्यास और निरन्तर अभ्यास ही सफलता का सबसे अच्छा सूत्र है… ललित दवे

शैक्षणिक उन्नयन हेतु जिला प्रतिभा विकास वर्ग सम्पन्न

बांसवाड़ा|विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा जिला द्वारा संचालित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में जिले के कक्षा दसवीं में अध्यनरत भैया बहनों का तीन दिवसीय प्रतिभा विकास वर्ग संपन्न हुआ। वर्ग के उद्घाटन सत्र में किशोर त्रिवेदी ( विद्या भारती जनजाति समिति राजस्थान के क्षेत्रीय सह मंत्री) विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा के जिला सचिव ललित दवे व नरेश पाटीदार के,( जिला संस्कार केंद्र प्रमुख व विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के सह खेल प्रमुख)का सानिध्य प्राप्त हुआ। अतिथियों का परिचय स्थानीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम सोलंकी ने करवाया। इस अवसर पर किशोर त्रिवेदी ने कहा कि विद्यार्थी को हमेशा दृढ़ संकल्पित होते हुए एकाग्रता से अध्ययन करना चाहिए। नियमित दिनचर्या का पालन करना चाहिए। तीन दिवसीय इस वर्ग में दिनचर्या 4:30 बजे जागरण के साथ स्वाध्याय , के साथ-साथ सभी विषयों के विभिन्न सत्रों का शिक्षण कार्य व समस्याओं का समाधान किया गया । जिसमें नरेश दोसी (वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागीदौरा) अंग्रेजी विषय अंग्रेजी विषय में धनेश्वर पाटीदार (वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मीदगढ़ी) विज्ञान विषय में सुधीर पाटीदार (वरिष्ठ अध्यापक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बागीदौरा )सामाजिक विषय में प्रवीण जी पाटीदार (वरिष्ठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा) हिंदी विषय में जयदीप पाटीदार (व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इटाऊआ) तथा संस्कृत विषय में महेश पंचाल (व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छींच) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वर्ग के समापन सत्र में स्थानीय विद्यालय के प्रबंध समिति सचिव हंसमुख सोनी ने भैया बहनों से बातचीत में कहां की हमें छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ी सफलता प्राप्त होती है अतः प्रयास करने से कभी नहीं चुकना चाहिए। जिला सचिव ललित दवे ने कहां की यहां से जो सीख कर जा रहे हैं उसका पालन करते हुए नियमित स्वाध्याय करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है।उन्होंने भैया बहनों को बोर्ड परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन स्थानीय विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष केशव पाटीदार ने किया ।इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र खुशवंत पाटीदार ने सभी प्रतिभागी भैया- बहिनों को भेंट प्रदान की ।यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रमुख निरंजन दवे ने दी।