प्रधान पुष्कर डांगी पोषण परखेमली में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कुपोषण एक गंभीर समस्या: प्रधान पुष्कर डांगी पोषण पर खेमली में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित वं कुपोषण मुक्त भारत बनाने की दिलाई शपथ उदयपुर 26 सितम्बर 2023 । देश में कुपोषणएक गंभीर समस्या है इस समस्या को कम करनें के लिए हमें अपने खानपान में बदलाव लाने की आवश्यकता है साथ ही पोषण अभियान को देश व्यापी जन आन्दोलन बनाने में भागीदारी निभाने पर बलदिया। यह बात केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीयकार्यालय ,सूचनाएवं प्रसारण मन्त्रालय, भारतसरकार, उदयपुर द्वारा महिलाएवं बाल विकास विभाग मावली के सहयोग सेउदयपुर जिले की मावली पंचायत समिति की खेमली ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिकविधालय के परिसर में पोषण माह के अन्तर्गत आज मंगलवार को पोषण पर आयोजित जागरूकताकार्यक्रम में बोलते हुए पंचायत समिति मावली के प्रधान एवं पुर्व विधायक पुष्कर डांगी नें कही।उन्होनें कहा कि कुपोषण की रोकथाम करनें के लिए महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ीकार्यकर्ता, आशासहयोगनियां अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर ग्रामीण लोगों को जागरूक कर सकती है।उन्होनें कहा कि देश में कुपोषण की समस्या की अहम वजह जल्दी शादी करना एवं जल्दीबच्चे पैदा करना भी है। इसलिए हमें बाल विवाह की रोकथाम के उपाय भी करनें होंगें।उन्होनें कहा कि इस समस्या से निपटनें के लिए सरकार के साथ -साथ आमजन को भी अपनीभागीदारी निभानी होगी तभी इस समस्या को हम कम कर सकेंगें। उन्होने इस समस्या सेनिपटनें के लिए हर व्यक्ति को अपने घर परिवार में महिलाओं को संतुलित एवं पोष्टिकआहार देने की शुारूआत अपने घर से करनें की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदायकों कुपोषण मुक्त भारत बनाने की शपथ भी दिलाई गई ।इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग मावली की महिलापर्यवेक्षक रेखा देवड़ा नें कहा कि पोषण अभियान महिला एवं बाल विकास विभाग का एकप्रमुख कार्यक्रम है। राष्ट्रीय पोषण मिशन जिसकी शुरुआत आठ मार्च 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वाराझुंझुनू जिले से की गई । इस का मोटो हैसही पोषण देश रोशन इसका उद्देश्य ठिगनेपन को कम करना ,कुपोषण को मिटाना , बच्चों महिलाओं एवं किशोरियों में एनीमियाकी समस्या में कमी लाना ,नवजातशिशु के जन्म के समय वजन में कमी की समस्या में कमी लाना ,आज भी 38 % बच्चे कुपोषित एवं 54% किशोरियां एनीमिया ग्रस्त है जिसकी वजह सेवो पूरी क्षमता से अपना जीवन नहीं जी पाते हैं आखिर क्यों । आज भारत विकास के महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है आज हमारे पास 65 पर्सेंट लोग युवा है जिन्हें प्रधानमंत्रीमोदी जी ने देश की सबसे बड़ी ताकत बताया है जब ये विशाल मानव बल स्वस्थ होगा तभीदेश सशक्त हो पाएगा ये गौर किया भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जी ने लगायी आवाज देशके अब तक के सबसे बड़े न्यूट्रीशन मिशन के लिए जिसका लक्ष्य है 2025 तक कुपोषण दर को घटाकर 38 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक ले जाना पर यह लक्ष्य पाना आसान नहीं है इसलिए इस मिशन मेंफ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,आशा और जमीनी स्तर पर बच्चों के पोषण केलिए कार्य करते हैं जिन्हें सबसे ज्यादा सशक्त किया जा रहा है जिससे वे मोबाइल सेरीयल टाइम मॉनिटरिंग कर सके एवं सही रिपोर्टिंग करके सही कदम उठा सकें पर किसी एकडिपार्टमेंट के प्रयास से शायद ये संभव न हो इसलिए महिला एवं बाल विकास विभाग ,स्वास्थ्य ,वॉटर एंडसैनिटेशन जैसे आज सभी विभागों को एक प्लैटफॉर्म पर ला दिया है । इस मिशन नेक्योंकि जब सब का साथ होगा तभी तो सब का विकास होगा एक ओर बात सिर्फ पोषक खानाखिलाने से हमारा मिशन सिद्ध नहीं होगा हमें व्यवहार परिवर्तन करना होगा पोषण केसाथ साथ हम स्वच्छता की भी आदत डालेंगे हाथ साबुन से धोएँगे बाद में ही खाएंगेशौचालय का उपयोग करेंगे किशोरियां जो आगे चलकर माँ बनने वाली है उनकी सेहत के साथसमझौता तो बिलकुल नहीं होने देंगे महिलाओं की डिलिवरी घर पर नहीं ,अस्पताल में कराएंगेपोषण मिशन केवल सरकार का काम नहीं बल्कि जन जन का व्यक्तिगत मिशन बनाएँगे ताकि देशके लाखों बच्चों को सही पोषण मिलें एवं देश आगे बढ़े ताकि हमारी अगली पीढ़ी को मिलेनया भारत सुपोषित भारत । कार्यक्रम के प्रारम्भ में केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायकनिदेशक रामेश्वर लाल मीणा नें सभी का स्वागत करते हुए पोषण अभियान पर आयोजितकार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होने बताया की इस बर्ष छठाराष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। इसकी थीम सुपोषित भारत साक्षर भारत सशक्तभारत रखी गई है। उन्होने कहा की कुपोषण कोमिटाने में मोटा अनाज एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2019 में भारत सरकार की एक सिफारिश पर 2023 को मिलिट्स अंतरराष्ट्रीय वर्ष घोषित कियामोटा अनाज के अंतरगत आठ अनाजों को जोड़ा गया है जिसमें बाजरा, ज्वार , रागी, कागनी, कुटकी, सवा और चना शामिल है मोटा अनाज प्रोटीनविटामिन फाइबर कैल्शियम मैग्नीशियम जैसे माइक्रो न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता हैयह शुगर पेशेंट व हार्ट पेशेंट के लिए तो वरदान है पोषण के लिए भी उपयोगी है । इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खेमली के चिकित्साअधिकारी डॉ0जंयत खण्डेलवाल नें स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुपोषण की रोकथाम करनें के लिए चलाई जारही योजनाओं के बारे में बताया। उन्होनें संतुलित एवं पोष्टिक आहार लेनें, समय पर टीके लगवानेंके साथ ही खून की कमी को दूर करनें के लिए आयरन फोलिक ऐसिड की टेबलेट के उपयोग कीसलाह दी। उन्होनें इस अवसर पर केन्द्र एवं राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं परप्रकाश डालते हुए कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एक महत्वपूर्ण योजना हैइसका सभी को लाभ उठाना चाहिए । कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय खेमली कीप्राचार्य सूरज माहेश्वरी तथा मावली की सीडीपीओ आशा नेमनानी तथा ग्राम पंचायतखेमली की सरपंच तुलसी देवी एवं खेमली सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल डांगी ने भी अपनेविचार वयक्त किए। इस अवसर पर पूर्व प्रचार के दौरान आयोजित महिलाओं के बीच रंगोली, पोष्टिक व्यंजन, स्वस्थ शिशु एवं स्वस्थ गर्भवती मां प्रतियोगिता तथा मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के तथा राजभाषा पखवाडे के दौरानआयोजित निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं प्रतिभगियों को विभाग की और सेअतिथियों द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभागद्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षकरजनी झाला , ए.एन.एम. आरती सैनसहित घासा एवं खेमली एवं नाहर मगरा सेक्टरकी महिला कार्यकर्ता ,आशासहयोगनी ,राजकीय उच्चमाध्यमिक विधालय के छात्र एवं छात्राओं ,अध्यापकों ,एनएसएस की छात्राओंके अलावा ग्रामीण महिला एवं पुरूषों ने बढी संख्या में भाग लिया।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.