प्रजापत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं दक्ष महाराज की शोभा यात्रा निकाली गई


डीग, अमरदीप सैन, डीग जिले के प्रजापत समाज का पहली बार प्रतिभा सम्मान समारोहआज जगवायन धर्मशाला में आयोजित किया गया जिन बच्चों के अच्छे परिणाम खिलाड़ीएवं जिन्होंने समाज का नाम रोशन किया व भामाशाहों का सम्मान किया गया इसके उपरांत प्रजापत समाज के दक्ष भगवानकी डी जे बैन्ड बाजो के साथ शोभायात्रा जगवायन धर्मशालासे होकरमुख्य बाजार घंटाघर नई सड़क गणेश मंदिर होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचीशोभायात्रा में गणेश जी राधा कृष्ण एवं दक्ष भगवानकी विभिन्न झांकियां निकाली गई महिलाएं मंगल कलश लेकर एवं एवं समाज के लोगोंबच्चों में खासा उत्साह दिखाईदे रहा थाप्रजापत समाज में इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रभान प्रजापत सुखराम प्रजापत रतनलाल मुन्नालाल अशोक कमल सिंह मुकेश प्रजापत डोरी लाल श्री चंद प्रहलाद पोदीनाआदि समाज के लोग पूरे जिले से मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें :  नवजीवन हॉस्पिटल कप के खिलाड़ियों की टी-शर्ट लॉन्चिंग
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now