प्रजापति समाज ने मनाई कुलदेवी श्रीयादे मां की जयंती


प्रजापति समाज ने मनाई कुलदेवी श्रीयादे मां की जयंती

करौली।अक्षय शर्मा। जिला मुख्यालय स्थित प्रजापति छात्रावास में प्रजापति कुम्हार समाज की आराध्य कुलदेवी श्रीयादे मां जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें युवा संगठन के राजू प्रजापत द्वारा बताया गया कि दक्ष प्रजापति युवा शक्ति संगठण द्वारा दीप प्रचलित कर श्रीयादे मां के जीवन का परिचय बताया गया। जिसमें समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष डा रामप्रसाद प्रजापति, संगठण युवा के राजू प्रजापत, कुन्जबिहारी, मनोज, अनिल, अगरसिंह, दामोदर, जीतु प्रजापति आदि उपस्थित रहें।


यह भी पढ़ें :  नये आपराधिक कानूनों एवं नियमों के संबंध में जिला कारागृह में कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now