मां अमृता देवी के बलिदान दिवस पर हुआ प्रकृति वंदन कार्यक्रम
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ पर्यावरण संवर्धन आज प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है । देश में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए । पर्यावरण गतिविधि पूरे देश भर में एक पेड़ देश के नाम अभियान चला रही है । यह बात चित्तौड़ प्रांत पर्यावरण गतिविधि प्रचार प्रमुख परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने फुलिया खंड में निशुल्क पौधा वितरण के अवसर पर बोलते हुए कही । कुमावत ने कहा है कि पर्यावरण का कार्य सर्वेषाम् अविरोधेन का कार्य है । सभी को मिलकर पर्यावरण के इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ना चाहिए । पर्यावरण गतिविधि शाहपुरा जिला संयोजक देवकिशन जोशी ने बताया कि एक पेड़ देश के नाम अभियान के अंतर्गत पर्यावरण गतिविधि की प्रेरणा से अपना संस्थान भीलवाड़ा और मेवाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क पौधों का वितरण किया जा रहा है । मां अमृता देवी के बलिदान दिवस पर प्रकृति वंदन कार्यक्रम के तहत फुलिया खंड के रलायता, संतोषपुरा, माली खेड़ा, धनोप, गढ़वालों का खेड़ा, सांगरिया, बावड़ी, बगथला, इटड़िया, इटड़िया चैराहा, अरवड़, पनोतिया और राज्यास के गांव में 1000 निशुल्क पौधों का वितरण किया गया । इस अवसर पर पर्यावरण गतिविधि खंड संयोजक शांति स्वरूप बैरवा, फुलिया खंड कार्यवाह शिव प्रकाश सोनी, खंड व्यवस्था प्रमुख जितेंद्र व्यास, महेन्द्र कुमावत, लक्की मेवाड़ा उपस्थित रहे ।