शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का हुआ आयोजन


शिव परिवार और हनुमान जी की मूर्ति की स्थापित; श्रद्धालुओं ने भंडारे में की प्रसादी ग्रहण

नदबई-शहर के हाट बाजार स्थित कृष्ण कॉलोनी में शिव मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में शिव परिवार और हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया। जहां विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न कराया गया, जिससे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल देखने को मिला।

वेद मंत्रों के साथ संपन्न हुआ प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान

मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान पंडित बृजेश लवानिया ने वैदिक विधि-विधान से मंत्रोच्चारण करते हुए शिव परिवार और हनुमान जी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा कराई। जहां मूर्तियों का विशेष पूजन, जल एवं दुग्ध अभिषेक, पंचामृत स्नान कराया गया। वहीं पूरे मंदिर परिसर में ओम नमः शिवाय और हनुमान चालीसा के पाठ से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

श्रद्धालुओं ने भंडारे में किया प्रसाद ग्रहण

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद मंदिर समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शिव परिवार और हनुमान जी की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था। फूलों की सुंदर मालाओं और रंग-बिरंगी लाइटों से सजे मंदिर का दृश्य भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। फूलों से सजे मंदिर की भव्यता ने श्रद्धालुओं के हृदय में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now